राउरकेला। भारतीय स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र, सिविल टाउनशिप, राउरकेला में 17 मई 2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, राउरकेला के सदस्य-कार्यालयों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । महा प्रबंधक (जन संपर्क) तथा संचार मुख्य एवं सचिव (न.रा.का.स., राउरकेला), सुश्री अर्चना शतपथी एवं निदेशक (एस.बी.आई. लर्निंग एवं डेवलपमेंट सेंटर), बी.के.मांधाता ने समारोह की अध्यक्षता की और प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। विशेषतः केंद्र सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों, स्कूलों और अन्य संगठनों जैसे विभिन्न सदस्य संगठनों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
आर.एस.पी. के श्री विक्रम सिंह ने प्रथम पुरस्कार जीता। एस.बी.आई.एल.डी.सी. के श्री मधुमय घड़ेई को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जी.एस.टी. एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क की सुश्री पूजा विश्वास तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में आर.एस.पी. के सहायक महा प्रबंधक (सी.एंड आई.टी.), श्री डी.सी.यादव और मुख्य प्रबंधक (एस.बी.आई.एल.डी.सी.), सुश्री सष्मिता एक्का शामिल थे।इस अवसर पर बोलते हुए सुश्री शतपथी ने प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने भारत सरकार के राजभाषा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और सभी को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सवेरे, श्री बी.के.मांधाता ने सत्र का उद्घाटन कर स्वागत भाषण पेश किया । उन्होंने एस.बी.आई. में राजभाषा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और न.रा.का.स. हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एस.बी.आई.एल.डी.सी. को चुनने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी को राजभाषा के प्रति बेहतर जुड़ाव और अधिक जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी।कार्यक्रम का समापन आर.एस.पी. के हिन्दी अधिकारी, सुश्री लोलाती टोप्पो के औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रशासनिक अधिकारी (एस.बी.आई.एल.डी.सी.), सुश्री रेणुका सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।