औराया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में 24 और 25 सितंबर 2024 को श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्ष, संयुक्ता महिला समिति के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके साथ संयुक्ता महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव, श्रीमती चंदना कुमारी, महासचिव श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, और जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘आंवला अमृत प्रोजेक्ट’ का उद्घाटन था, जो परियोजना प्रभावित ग्रामों की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आंवला प्रसंस्करण के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करेगा। इस अवसर पर आंवला वॉशर मशीन, पंचिंग मशीन, क्रशर मशीन, ब्वाइलर मशीन और आँवला उत्पाद पैकेजिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं को मुरब्बा, कैंडी, अचार और लड्डू जैसे उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण देना है, जिससे वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।इसके अतिरिक्त, दृष्टिहीन दिव्यांग छात्रों को मोबिलिटी और शिक्षा संबंधी उपकरण वितरित किए गए, जो उन्हें स्वतंत्र रूप से चलने-फिरने और पढ़ाई में सहायता प्रदान करेंगे। वहीं, जागृति महिला मंडल वेलफेयर “समर्पण” के सौजन्य से नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को पोषण किट और स्टडी टेबल भी वितरित किए गए, ताकि वे अपनी शिक्षा को सुचारू रूप से जारी रख सकें।
श्रीमती किरण सिंह ने एनटीपीसी औरैया परियोजना की सामाजिक सेवा की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी का यह प्रयास समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के दौरान परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से एनटीपीसी ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, समाज के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प दोहराया।