एनटीपीसी सिंगरौली में नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ

Spread the love

सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08 जनवरी 2024 से स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ हुआ। यह आयोजन आने वाले 10 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा। इस प्रतियोगिता में एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आस-पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 2500 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख  राजीव अकोटकर,पीयूषा अकोटकर,अध्यक्षा, वनिता समाज,जोसेफ बास्टीयन,महाप्रबंधक,ऑपरेशन एंड मेंटेनेन्स एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया।उद्घाटन समारोह में राजीव अकोटकर ने कहा, “यह खेल कूद प्रतियोगिता ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच है, जिससे वह खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं।एनटीपीसी सिंगरौली इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रही है और उन्हें आत्मविश्वास एवं ऊँचाईयों तक पहुँचने का अवसर दे रही है।”

इस कार्यक्रम में कबड्डी, क्रिकेट, रस्सा कस्सी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, वालीबॉल, फुटबॉल और 100 मीटर रेस जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। यह ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता एनटीपीसी सिंगरौली के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक,डॉ. ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है,जिस पर उन्होनें कहा कि, “यह कार्यक्रम प्रति वर्ष एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से हमारी परियोजना ग्रामीण खिलाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और खेल कूद के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही है।“

तीन दिवसीय इस ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के लिए भोजन, जलपान की भी व्यवस्था की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.