बरेका में राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु त्रैमासिक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

वाराणसी/  बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी के राजभाषा विभाग द्वारा आज प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश एवं बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया । बरेका रेल सुरक्षा बल के जवानों के लिए आयोजित इस कार्यशाला में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ० संजय कुमार सिंह ने राजभाषा के संवैधानिक पहलुओं की जानकारी देते हुए राजभाषा नियम, अधिनियम और अनुच्छेद आदि पर व्यापक जानकारी दी ।

कार्यशाला के अंतर्गत वरिष्ठ अनुवादक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने गृह मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय द्वारा राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के उद्देश्य से लागू की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के संबंध में बताया । अंत में वरिष्ठ अनुवादक विजय प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर  राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक अमलेश श्रीवास्तव,  एस० गुरुराजन सहित बड़ी संख्या में रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी और जवान उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.