कंठस्थ सस्वर गीता पाठ व महामना सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

वाराणसी। महामना मालवीय जयन्ती 2024 के अवसर पर मालवीय मिशन, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के तत्वाधान में निबंध, कंठस्थ सस्वर गीता पाठ व महामना सम्भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में लगभग 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त नगर के दर्जन भर विद्यालयो एवं महाविद्यालयों व गुरुकुलों के छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कंठस्थ सस्वर गीता पाठ कनिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो. शत्रुध्न त्रिपाठी, डा. पवन कुमार पाण्डेय, डा. प्रियव्रत मिश्र व वरिष्ठ वर्ग में डा. शिवलोचन शाण्डिल्य, प्रो. सि एस आर मूर्ति व दीपक शर्मा थें, जिसके संयोजक प्रो. शरदिन्दु कुमार त्रिपाठी थें। सम्भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय “महामना कि शैक्षिक दृष्टि और राष्ट्रीय शिक्षा नीति” के निर्णायक मण्डल में डा. केशरी नन्दन शर्मा, प्रो. जितेन्द्र परमार जी प्रो राजकुमार मिश्र, डा. श्रवन कुमार शुक्ल डा. दयाशंकर त्रिपाठी, डा. त्रिवेणी प्रसार शुक्ल थें जिसके संयोजक डा. अनूप कुमार थें। प्रतियोगिता का परिणाम व पुरस्कार वितरण मालवीय जयंती 23 दिसम्बर को वितरित किया जायेगा। विदित हो कि मालवीय मिशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई महामना कि जयंती हिन्दी तिथि के अनुसार मनाता रहा है, जो कि पौष कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि को मनाया जायेगा। कार्यक्रम में अतिथियों व निर्णायकों का स्वागत व सम्मान मालवीय मिशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रो. उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर मालवीय मिशन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के महामंत्री प्रो. प्रभाकर उपाध्याय, श्री प्रमिल पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.