राष्ट्रीय खेल दिवस पर कांनीनजुकु शोतो कप अन्तर विद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

वाराणसी : राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित जनपदीय कराटे प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कांनीनजुकु शोतो कप अन्तर विद्यालय कराटे प्रतियोगिता गोपि राधा इंटर स्कूल के साथ जिले के अन्य अन्य स्कूलों ने भी भाग लिया। जीवनदीप स्कूल,डॉ प्रसाद मेमोरियल, मुनि पब्लिक स्कूल, नंदलाल बाजोरिया स्कूल और राइजिंग बड स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में जज़्बा दिखाया । 

आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकेडमी हर वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस पर इस ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करती है। इसमें मुख्य अतिथी के रूप में श्री देव भट्टाचार्य, डॉ शालिनी शाह, श्रीमती नीति जयसवाल, डॉ अभिनव भट्ट, सी. पी. सिंह , संतोष , गौरव पाठक इत्यादी उपस्थित रहे । 

अतिथियों ने बच्चों का सराहना के साथ उनका मनोबल बढ़ाया । श्री देव भट्टाचार्य, डॉ शालिनी शाह, श्रीमती नीति जायसवाल, डॉ अभिनव भट्ट ने विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्भय सिंह ने की।पदक विजेता खिलाड़ी हैं :स्वर्ण पदक विजेता,खुशी मजूमदार, भूमि राय, साक्षी पटेल, अदृजा उपाध्याय, अदिति अहिरवार, सानवी गुप्ता, इशानवी केशरी रजत पदक विजेता : दिव्या पांडेय, टीया शर्मा, आदित्य मिश्रा, आराध्या शर्मा., विष्णुप्रिया, मानसी मेहरोत्रा कांस्य पदक विजेता :इशिता सिंह, साताक्षी सिंह, दिव्यांशी शाह इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

निर्णायक की भूमिका में सुजीत विश्वकर्मा, अभिषेक चौरसिया, गौरांग तिवारी, शिवानी गुप्ता, अदिति सोनकर, निमेष सिंह, विमलेश यादव,सागर कुमार,राज पांडेय, विजेन्द्र त्रिपाठी, राज पांडेय, वैदिक सिंह एवं आदर्श सोनकर ने निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्भय सिंह ने की। अतिथियों का स्वागत संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कांनीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसेई अरविंद कुमार यादव द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.