बेसहारा बच्चों के साथ ‘होली मिलन समारोह’ का अयोजन

Spread the love

रेणुकूट/सोनभद्र। स्थानीय नगर पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय मुर्धवा, के प्रांगण में सुगम्या फाउन्डेशन ने बेसहारा बच्चों के लिये होली उत्सव कार्याक्रम का आयोजन किया। सुगम्या फाइनेंस के उच्च पदाधिकारी विकास सिंह (प्रबंध निदेशक एवम सी ई ओ) की देखरेख में ये संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रेनुकूट क्षेत्र के सी .ओ अमित कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निशा सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह अभय ह्यूमन वेलफेयर के फाउंडर अभय भार्गव को प्रतिक चिह्न प्रदान करके स्वागत किया गया। क्षेत्र के अन्य आदरणीय प्रभाकर गिरी (निवर्तमान मंडल अध्यक्ष), राकेश त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, अवधेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर रामप्यारे, सविता राकेश सिंह इत्यादि भी शामिल हुए। खुशियों के रंग भरे त्योहार को और खुशनुमा बनाने के लिए शहर के जरूरतमंद बच्चों को होली किट जिसमें पिचकारी, गुब्बारे ,रंग, अबीर, मिठाई का वितरण किया गया…बच्चे नाचते झूमते ढेर सारी गुझिया और पकौड़े खाते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।

श्री सिंह द्वारा सभी समुदाय को एक ही संदेश था कि त्योहार की खुशियां तभी असल मायने में पूरी होती हैं जब समाज का हर तबका इस खुशी को महसूस कर सकता है। यदि हम सक्षम है तो हमारे ये नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने हाथ उन लोगो तक बढ़ाए जिनको असल में साथ की जरूरत है। बच्चों के चेहरे की खुशियाँ और आशाएँ भरी मुस्कान होली उत्सव की सफलता को बयान कर रहा है। इस अवसर पर प्रभाकर गिरि, राकेश त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, रामप्यारे, अवधेश मिश्र, सविता सिंह, सीता गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.