बीसीसीएल में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

Spread the love

 धनबाद। जनवरी -2024  माह में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों तथा कोयला भवन मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए कोयला नगर सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक)  मुरली रमैय्या ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (तकनीकी)/ संचालन संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे।  

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक)  मुरली रमैय्या ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बीसीसीएल काफी सुदृढ़ स्थिति में इसकी मजबूत बुनियाद बनाने में हमारे सेवानिवृत्त होने वाले सभी वरिष्ठ साथियों का बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के लिए जल्द ही अतिथि गृह का निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। निदेशक (तकनीकी/संचालन) संजय सिंह ने सभी कर्मियों के सेवानिवृत्ति के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि बीसीसीएल की तरक्की में आपने जो योगदान दिया है उसी के प्रतिफल है कि कंपनी आज नित नई ऊंचाई हासिल कर रही है।

समारोह में औपचारिक स्वागत संबोधन करते हुए महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक सम्बन्ध) विद्युत साहा ने कहा कि कंपनी से अनुभवी साथियों की विदाई का क्षण भावुक करने वाला होता है। किंतु नियमानुसार सभी को एक दिन सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। संपूर्ण बीसीसीएल से आज कुल संबोधन करते हुए कहाइस अवसर पर संबोधित कते हुए सेवानिवृत होने वाले सभी वरिष्ठ  कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और 256 अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सुरक्षा) एम. एस, पांडे, महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना विभाग) डी. के. बेहरा, उप महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिक) आर. आर. करन, महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण आदि के साथ ही सीएमओई के प्रतिनिधि ए. के. सिहं, इनमोसा से कुश कुमार और विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के रूप में अरुण पांडेय, हेमंत मंडल आदि उपस्थित रहे।   संपूर्ण कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों तथा कोयला भवन मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची संलग्न है। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (राजभाषा)  दिलीप कुमार सिंह ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.