धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से मई-2024 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिनांक 31.05.2024 को कोयला भवन में सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने भी सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया.
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने सभी कार्मिकों को सफ़लता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया, उन्होने कहा कि, सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का कम्पनी के संघर्ष से उत्थान में अति महत्वपूर्ण योगदान है. महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को कम्पनी से प्राप्त होने वाली धनराशी का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी.
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण के साथ ही मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को निदेशक गणों ने शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया । इस विशेष अवसर पर सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। बुद्धदेव चट्टोपाध्याय, मुख्य प्रबंधक (खननअमल मन्ना, मुख्य प्रबंधक देबाशीष गांगुली, वरीय प्रबंधक (खनन), अश्विनी कुमार मजूमदार, प्रबंधक (खनन), सिया शरण यादव, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन),
श्रीमती सुलोचना देवी, वरीय सुरक्षा प्रहरी, सरदेव सिंह, वरीय बुक बाइंडर, सम्मान समारोह में यूनियन प्रतिनिधी आशीस कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। मौके पर टी एस टू डीपी सरोज कुमार पाण्डेय, विभागाध्यक्ष कर्मचारी स्थापना अपूर्व कुमार मित्रा, विभागाध्यक्ष अधिकारी स्थापना रॉय, कुमार मनोज, अभिषेक कुमार, मनीष चंद्र साहू, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रणव कुमार ओझा ने किया.