सोनभद्र।भारत सरकार के कौशल विकास पहल को गति प्रदान करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली में रसायन विभाग के 92 संविदा कर्मियों हेतु तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिनांक 11अप्रेल को प्रारम्भ किया गया|
कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख ने कहा कि कुशल व दक्ष कर्मी तैयार किए जाने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत रसायन विभाग, मैकनिकल विभाग, विद्युत अनुरक्षण विभाग, सी एंड आई विभाग, ईंधन प्रबंधन विभाग, आपरेशन विभाग के संविदा कर्मियों को प्रशिक्षित किए जाने की योजना है | प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रतिभागियों को विद्युत क्षेत्र कौशल परिषद द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा| इस प्रशिक्षण के तहत प्लांट प्रचालन की बारीकियों की गहन जानकारी प्रदान की जाएगी ताकि संविदा कर्मी इससे लाभान्वित हो सकें एवं प्लांट प्रचालन को सुगम तरीके से संचालित किया जा सके| कौशल विकास प्रशिक्षण के अवसर पर एन वेणुगोपाल, रसायन विभाग प्रमुख द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर राजीव अकोटकर,परियोजना प्रमुख व मुख्य अतिथि एवं श्री एस के गुजरानिया,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) का हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया गया | कौशल विकास प्रशिक्षण उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में सुश्री अंजना भारद्वाज ने प्रशिक्षण की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया| इस अवसर पर एस के गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कौशल विकास प्रशिक्षण की अहमियत एवं आवश्यकता पर प्रकाश डाला| कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक(अनुरक्षण), प्रबोध कुमार महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन), अशोक कुमार सिंह महाप्रबंधक(प्रचालन), सिद्धार्थ मंडल, विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए|