उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ एवं आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘उद्यमिता, रोजगार एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहकारिताओं की भूमिका’’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन
लखनऊ: 71वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के तीसरे दिन आज उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ एवं आई0सी0सी0एम0आर0टी0 के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमिता, रोजगार एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहकारिताओं की भूमिका, विषय पर गोष्ठी का आयोजन इंदिरानगर स्थित आई0सी0सी0एम0आर0टी0 सेमिनार हॉल में हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह कहा कि कौशल का अधिक से अधिक उपयोग ही सहकारिता है। कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिले तथा उनकी योग्यता का अधिकतम सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवसाय में बढ़ोतरी के लिए हमारे उत्पादों में गुणवत्ता होनी चाहिए। अच्छे विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने कार्यों को ईमानदारी व जिम्मेदारी से करना चाहिए।
प्रबंध निदेशक यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 रामप्रकाश ने कहा कि सहकारी सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज का युग तकनीक, इंटरनेट व ए0आई0 (कृत्रिम बुद्धिमता) का है। इन उपलब्ध तकनीक का उपयोग करके निर्माण की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कार्यों में कुशलता व गुणवत्ता लाने हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदोन्नति की गयी।
कार्यक्रम में निदेशक आई0सी0सी0एम0आर0टी0 राजीव यादव, की पुस्तक ‘मेरी अयोध्या मेरा रघुवंश’’ का विमोचन भी किया गया। पी0सू0यू0 द्वारा प्रकाशित सहकारिता पत्रिका के संपादक श्री सुनील कुमार दिवाकर तथा अन्य अतिथियों को श्री राजीव यादव ने अपनी पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 श्रीमती जयती श्रीवास्तव, निदेशक आई0सी0सी0एम0आर0टी0 राजीव यादव, जी0एम0यू0पी0सी0एल0डी0एफ सुश्री शैल कुमारी, प्रोफेसर डॉ0 आर0के0प्रसाद, सहायक प्रोफेसर सुश्री कीर्ति वर्मा एवं डॉ0 स्मिता वर्मा, कार्यकारी निदेशक पी0सी0एफ विनोद पटेल, मुख्य महाप्रबंधक यू0पी0सी0बी0 धीरज चंद्रा, यू0पी0सी0बी की महाप्रबंधक श्रीमती श्रद्धा करन व प्रधानाचार्य आई0सी0सी0एम0आर0टी0 डॉ0 के0अन्बुमणि सहित विभागीय अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।