या हसन या हुसैन की सदाओ के साथ मनाया गया मोहर्रम का पावन त्यौहार

Spread the love

सकलडीहा , चंदौली ।सकलडीहा कस्बे में मुहर्रम का  त्यौहार बहुत ही मातम के साथ मनाया गया जहां पिछले कई दिनों से मुहर्रम के त्यौहार को मनाने के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही थी वह आज पूर्ण हो गई और इसी के साथ आज सकलडीहा बाजार के साथ अन्य जगहों पर भी मुस्लिम बंधुओं द्वारा मुहर्रम के पावन त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम भाइयों के लड़के ताजिए को अपने कंधों पर लेकर जुलूस निकाले और हुसैन के याद में कसीदे पढ़े। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के आदेशानुसार पुलिस की चौकसी  बढ़ा दी गई थी जिसके तहत सकलडीहा में बैठने वाले प्रत्येक ताजीया के पास दो से चार पुलिसकर्मी मौजूद रहे वहीं महिला कांस्टेबल भी मुस्तैद रही जब ताजिया अपने-अपने स्थानों से उठाए जाने लगे तो सुरक्षा के दृष्टिगत उस जनसमूह के साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड में रही जहां जुलूस के रास्ते में आने वाले गाड़ियों को वापस मोड़ कर दूसरे रस्तो पर भेज दिया गया वहीं भारी वाहनों पर पूर्णत प्रतिबंध रहा जब ताजिया का जुलूस सकलडीहा कस्बे से कर्बला की तरफ बढ़ने लगा तो लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई की पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी ।वही प्रशासनिक कर्मचारी लोगों को समझाते हुए भीड़ को आगे बढ़ाते नजर आए सर्वप्रथम पहला ताजिया सकलडीहा बाजार से उठाया गया जो धीरे-धीरे प्रत्येक ताजिए को उठाते हुए सकलडीहा कोर्ट में एक विशाल जनसमूह के रूप में बदल गया इसके बाद सभी ताजीयादार और जुलूस को पहले सकलडीहा कोतवाली की बड़ी मस्जिद पर लाया गया तत्पश्चात पूरे बाजार में घुमाते हुए कर्बला पर जाकर सुपुर्दगे खाक कर दी गई इसी के साथ मोहर्रम का त्यौहार भाईचारे और सौहार्द्र पूर्वक सकलडीहा बाजार में संपन्न हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.