स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओडीएफ के अंतर्गत चयनित 30 मॉडल गांवों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर का संचालन शुभारंभ

Spread the love

*आरआरसी सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे का प्रबंधन करना और संसाधनों का पुनर्प्राप्त करना है-सीडीओ*

भदोही/ जिलाधिकारी विशाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी के पर्यवेक्षण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ओडीएफ फेज 2 के अंतर्गत चयनित 30 मॉडल गांव में निर्मित रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) का शुभारंभ व संचालन नामित अधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर ,हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता हेतु उपलब्ध वाहन का शुभारंभ भी किया।

 मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद के चयनित 30 मॉडल गांवों में आरआरसी सेंटर के संचालन की शुरुआत की गई है, आने वाले दिनों में सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, “वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने में मदद करेगा।” आरआरसी सेंटर का संचालन स्थानीय स्तर पर किया जाएगा और इसके लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

इसी क्रम में नामित अधिकारियों- जिला विकास अधिकारी द्वारा अमीलौर उपरवार, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० द्वारा दुलमदासपुर, उपायुक्त मनरेगा द्वारा भवानीपुर उपरवार, द्वारा आरआरसी केंद्र का शुभारंभ किया गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा छत्रशाहपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बहुता चकडाही,जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा आनंदडाही, जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा उपरौठ, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जद्दूपुर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम बिहरोजपुर, जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा जोरई, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भोरी, उपनिदेशक कृषि द्वारा अभोली सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ द्वारा नवनिर्मित आरआरसी केंद्रों में संचालन का शुभारंभ कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.