ट्रक चालकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आराम कक्ष का उद्घाटन

Spread the love

अनपरा । रेणुसागर पावर डिवीजन स्थित कोल गेट ट्रक पार्किंग एरिया में ट्रक चालकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अगस्त 2024 को एक नया आराम कक्ष उद्घाटन किया गया। यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने फीता काटकर इस आराम कक्ष का उद्घाटन किया, जिसमें ट्रक चालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

उद्घाटन के दौरान यूनिट हेड आर. पी. सिंह ने कहा, “रेणुपावर प्रबंधन ने हमेशा से चालकों की सुरक्षा का ध्यान रखा है। यह नया आराम कक्ष चालकों के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा, जिसमें बैठने, सोने और स्नान की पूरी व्यवस्था है।” 

एच. आर. हेड  शैलेश सिंह ने भी इस अवसर पर ट्रक चालकों को संबोधित करते हुए कहा, “आप लोगों का परिश्रम अनमोल है, और यह आराम कक्ष आपके कार्य के बाद आराम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा।” इस मौके पर हेड इ. आर. मृदुल भारद्वाज, सिविल से शशिकांत, डी. पी. सिंह, सतनाम सिंह, कैप्टन रोहित फरासी, दुबे, ए. डी. पांडेय, सदानंद पांडे, सूरज, जैनुल आदि उपस्थित रहे। इस पहल से ट्रक चालकों में काफी प्रसन्नता है और वे इस नई सुविधा की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.