बीजपुर | एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के प्रशासनिक भवन के समन्वय प्रेक्षागृह में शनिवार को ओपेन हाउस फोरम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल को पुष्प गुच्छ दे कर हुई | इस खुले मंच का आयोजन कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने एवं उनके समाधान हेतु किया गया था |
कार्यक्रम में शुरुआती प्रस्तुतीकरण मानव संसाधन विभाग द्वारा दिया गया तत्पश्चात पी एंड एस, चिकित्सा, एडीएम, प्रचालन विभागों नें भी प्रस्तुति दी | कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की कड़ी में कर्मचारियों द्वारा सवाल जवाब की प्रक्रिया शुरू की गयी जिसमें कर्मचारियों नें बढ़ चढ़-कर हिस्सा लिया | उन्होने बिजली का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए के साथ-साथ परिसर की सुरक्षा की प्रकार की जाए इसके बारे मे भी चर्चा की | कार्यक्रम के अंत में श्री पॉल ने अपने सम्बोधन में विद्युत का उत्पादन कैसे बढ़ाया जा सकता है एवं उसकी बचत कैसे कि जा सकती है, उन्होने सभी के सवाल का संतोषजनक जवाब दिया एवं सबको भरोसा भी दिलाया कि एनटीपीसी उनके लिए सदैव तत्पर रहेगी | ,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक (रिहंद) श्री देबब्रत पॉल के अलावा स्टेशन के महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसीएसन के प्रतिनिधिगण के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |