बीजपुर। भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार एनटीपीसी रिहंद में 16 मई से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 16 मई से 31 मई तक स्टेशन के प्लांट तथा आवासीय परिसर में निरंतर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, तथा विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा घर और बाहर स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं, बच्चों तथा कर्मचारियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की कड़ी में 23 मई 2023 को एनटीपीसी कर्मचारियों हेतु ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनटीपीसी रिहंद के 115 कर्मचारियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।