सैनिक के खाते से एटीएम कार्ड द्वारा साढ़े सात लाख से अधिक की हुई ऑनलाइन ठगी

Spread the love

 सात लाख पैतालीस हजार रु का पर्सनल लोन भी ले लिए जालसाज।


चंदौली। इन दिनों ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाजों का मनोबल मानो आसमान छू रहा है कभी फोन पे,पेटीएम में ऑफर बताकर,तो कभी बैंक कर्मचारी बनकर तो कहीं दुकानदारों को ऑर्डर देने के नाम पर ठगने से बाज नही आ रहे हैं।वहीं साइबर पुलिस प्रशासन जैसे मूकदर्शक बनी हुई है। देशभर में रोजाना हजारों लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं लेकिन साइबर पुलिस इन ठगों पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही है। जिसकी वजह से ऑनलाइन ठगों का जाल दिनोबदिन बढ़ते ही जा रहा है। चंदौली जनपद के ग्राम हिनौता के निवासी राजीव कुमार यादव के सेना वेतन पैकेज खाते से 764704 रु की ऑनलाइन ठगी हुई है।जिसमें 19704 रु खाते में था और 745000 का पर्सनल लोन भी जालसाजों द्वारा लिया गया है।जिसकी साइबर क्राइम के तहत लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है, साइबर पुलिस मामले की छानबीन करते हुए जालसाजों के गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

जालसाजी के शिकार भारतीय सेना के जवान राजीव यादव ने बताया कि वह गत दिनों ही अवकाश पर  घर आये हैं और मुगलसराय में परिवार के साथ रहते हैं। 02 फरवरी को मोबाइल नम्बर 8918529870 से राजीव यादव को फोन आता है जो स्वयं को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए सहायता करने की बात करता है जिसपर सेना के जवान राजीव ने कहा कि मेरा क्रेडिट कार्ड बन्द हो गया।जिसके बाद फोन करने वाले ने योनो एप्लिकेशन डाऊनलोड करने के लिए कहा और फिर डेबिट कार्ड नम्बर मांगा और पिन डालने के लिए बोला जिसके बाद मेरे खाते से 19704 रु डेबिट हो गया और योनो एप बन्द हो गया जब मैंने उनसे बोला कि मेरा एप बन्द हो गया तो दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक इंतजार करने के लिए कहा गया, उसके बाद मुझे पता चला कि मेरे खाते से 745000 का पर्सनल लोन लेकर ट्रांसफर कर लिया गया है। ऑनलाइन जालसाजी के शिकार हुए राजीव कुमार यादव सदमे में हैं जबकि उनको देशसेवा करने के लिए अपनी ड्यूटी पर भी लौटना है। इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत साइबर अपराध सेल वाराणसी में दर्ज करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.