उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर 4 वाहन एक-दूसरे से कथित तौर पर टकरा गए, जिसके कारणवश एक व्यक्ति की बुरी तरह से मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को देर रात करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आते समय 4 वाणिज्यिकवाहन आपस में कथित तौर पर टकरा गए।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान जितेंद्र उर्फ गुड्डू की मौत हो गई है। तत्पश्चात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।