पोलिंग बूथ पर विवाद के बाद रात में गोली चलने की खबर,एक घायल

Spread the love

कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी गांव में चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद रात में कुछ अज्ञात असलहाधारी लोगों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया

चंदौली। अरंगी गांव में चुनावी मामले को लेकर एक 16 वर्षीय बच्चे को गोली मारने का मामला की जानकारी सामने आयी है। घायल के पिता ने बताया कि भाजपा को वोट न देने के कारण मेरे बेटे को सोते समय खिड़की से राइफल के द्वारा गोली मारी गई है। सूचना पर घायल को पुलिस ने कमालपुर निजी अस्पताल में इलाज मामले में जांच पड़ताल करने की बात कह रही है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार अरंगी गांव में चुनाव खत्म होने के बाद जब भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता श्याम मोहन बिंद उर्फ रामचंद्र बिंद अपने ही गांव के धर्मराज बिंद व सदाबृज बिंद से भिड़ गए। उस दौरान उनको लोगों ने देख लेने की धमकी भी दी थी। इसी के बाद रात में सदाबृज के बेटे जय किशन बिंद को सोते समय खिड़की से गोली मारी गई है। गोली उसके कमर के नीचे लगने के कारण उसकी जान बच गयी है। वहीं पुलिस ने इसे निजी अस्पताल में इलाज करा कर थाने ले आई है।इस संबंध में धर्मराज बिंद का कहना है कि भाजपा को वोट देने न देने के लिए गोली मारी गई है और पुलिस भी मामले की लीपापोती करने में जुट चुकी है।

शाम के समय वोट खत्म होने के बाद श्याम मोहन बिंद ने कहा कि वोट देने के लिए पैसा लेने के बाद सपा को वोट दिए हो तो तुम्हें देख लेंगे और रात को सोते समय मेरे बेटे को गोली मार दी गई। जिसमें गोली पैर में लगने के कारण बाल बाल बच गया। परिजनों के द्वारा इस मामले में नामजद F.I.R. करने तथा पुलिस को राइफल की दो खोखा देने की बात कही जा रही है। लेकिन पुलिस जानबूझकर मामले में लीपापोती कर रही है।
वहीं पुलिस मामले में नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। इस संबंध में जब कंदवा थाना प्रभारी से जानकारी लेने की कोशिश हुयी तो हुई तो उन्होंने बताया कि एक बच्चे को चोट आई है, लेकिन यह बताना अभी संभव नहीं है कि चोट गोली लगने या अन्य कारण से आई है। लेकिन बच्चे ने बताया कि गोली की आवाज सुनाई दी। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।वहीं मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि गोली घायल को छूकर निकली है और मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और उसी के हिसाब से कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.