प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत एक दिवसीय विचार गोष्ठी/कार्यशाला का हुआ अयोजन

Spread the love

वाराणसी। राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत (ट्रेनिंग एवं कैपेसिटी बिल्डिंग) एक दिवसीय विचार गोष्ठी/कार्यशाला का अयोजन मंगलवार को मत्स्य पालक विकास अभिकरण, डी०आई०जी० कालोनी प्रांगण में सम्पन्न हुआ।। 

      मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत एक दिवसीय विचार गोष्ठी / कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मात्स्यिकी के क्षेत्र के मत्स्य विशेषज्ञ(मास्टर ट्रेनर) विश्वनाथ सिह, (सेवानिवृत्त सहायक निदेशक मत्स्य ) नवीन कुमार सिह, कृषि वैज्ञानिक, (कृषि विज्ञान केन्द्र, वाराणसी) एवं बालमुकुन्द गुप्ता, एक्वापेन्योर एवं प्रोपराइटर एग्रीक्लीनिक एण्ड एग्रीबिजनेस सेन्टर द्वारा जनपद से आये हुये 50 से भी ज्यादा मत्स्य पालको, युवा इन्टरप्रेन्योर एवं महिला मत्स्य पालको के द्वारा विषयगत योजनाओं व आधुनिक तकनिक, आर०ए०एस० / बायोफलांक/बायोफलांक पाण्ड का संचालन, तालाब प्रबन्धन, मत्स्य आहार, मत्स्य रोग निदान, फुड प्रोसेसिंग व मार्केटिंग, सहकारी समितियों, मछुआ दुर्घटना बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही मत्स्य पालन से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण करने हुये मत्स्य पालन क्षेत्र में नये आयाम एवं सम्भावना पर विस्तृत की जानकारी दी गयी साथ ही विभन्न ब्लाकों से आये हुए सहायक विकास अधिकारी एवं ए०टी०एम०/बी०टी०एम० को भी मछुआ दुर्घटना बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य) के डाक्युमेंटेशन की जानकारी दी गयी ताकि पी०एम०एम०एस०वाई० की महत्वाकांक्षी योजनओं को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाते हुए जनपद स्तर तक लोगो में जागरूकता बढाई जा सके। राजेन्द्र कुमार मत्स्य निरीक्षक द्वारा कार्यशला में उपस्थित मत्स्य पालको के मत्स्य पालन में आने वाली समस्याओ का निराकरण करते हुये मत्स्य कृषको के आय दुगना करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गयी। अन्त में खुर्शीद आलम, मत्स्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यशाला का समापन की घोषण की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.