वाराणसी। अभियोजन निदेशालय के सौजन्य से अपर निदेशक अभियोजन, नागरिक सुरक्षा, वाराणसी परिक्षेत्र के पर्यवेक्षण में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पर एक दिवसीय सेमिनार/कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन यातायात आडीटोरियम हुआ। कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जलित कर विशिष्ट अतिथिगण अनुतोष कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), प्रो० सुबोध कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, विधि संकाय, श्री हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रो० शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, विधि संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यशाला में भारतीय न्याय संहिता-2023 पर प्रो०सुबोध कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, विधि संकाय, हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 पर प्रो० शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष, विधि संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 पर महेन्द्र कुमार दीक्षित, अपर निदेशक अभियोजन, वाराणसी परिक्षेत्र द्वारा लोगों को विस्तार से अवगत कराया गया।विशिष्ट अतिथि अनुतोष कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) ने नवीन विधियों के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। संयुक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट कार्यशाला में अपने अनुभव व विचार व्यक्त किये।
कार्यशाला में वाराणसी मण्डल के जनपद वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली के अभियोजन संवर्ग के अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्ता संवर्ग के अभियोजक, पुलिस विभाग के उपाधीक्षक/निरीक्षक/ विवेचकगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। महेन्द्र कुमार दीक्षित, अपर निदेशक अभियोजन, वाराणसी परिक्षेत्र ने बताया कि नवीन संशोधित विधियों की जानकारी व जनसामान्य में प्रचार प्रसार के दृष्टिगत उ०प्र०शासन की मंशा के अनुरूप कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के आयोजन के उपरान्त प्रतिभाग करने वाले अभियोजकों व पुलिस अधिकारियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया।