भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में आचरण नियमावली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के मानव संसाधन विकास विभाग ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार कल्याण भवन में अधिकारियों के लिए आचरण नियमावली पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

वरीय प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शोभा कजूर ने इस कार्यक्रम में संकाय के रूप में उपस्थित होकर कंपनी के आचरण नियमावली पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने प्रशासनिक कार्य कुशलता और सत्य निष्ठा की संस्कृति के महत्व पर जोर देते हुए अधिकारियों को अपने आचरण से कंपनी, राष्ट्र, और समाज को बेहतर बनाने के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण में कुल 24 अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.