नौगढ़। राजकीय महाविद्यालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रथम चरण मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयं सेविकाओं स्वच्छता अभियान चलाकर काफी उत्साह से विद्यालय परिसर की साफ सफाई किया। द्वितीय चरण में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी मे राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश चंद्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल भाव निस्वार्थ सेवा एवं उद्देश्य के बारे मे सविस्तार जानकारी देकर स्वयंसेवको के साथ संवाद भी किया। कहा कि अनुशासन व निस्वार्थ सेवा भावना से टीम को प्रोत्साहित करना चाहिए।
सहायक प्रोफेसर प्रियंका ने प्रतिभागी छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के भाव को आत्मसात कर स्वयं को सर्जनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त कर के सकारात्मक व्यक्तित्व का विकास करना है।
जिससे राष्ट्र और समाज को प्रत्यक्ष लाभ होता है। अर्थशास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ.पूजा यादव ने कहा कि स्वयंसेवक को हमेशा अपना कार्य ईमानदारी पूर्वक और निष्ठावान होकर करना चाहिए जिससे समाज के अन्य वर्ग भी इससे सदैव प्रेरित हो सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूदरहे।