जिस स्थान पर कुश्ती दंगल हो रहा है वहा के विकास के लिए एक करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे-आशीष पटेल

Spread the love

अनुप्रिया फाउंडेशन से प्रति वर्ष इक्यावन हजार रूपए देने की भी घोषणा

ठाकुर जी मेले के दूसरे दिन विराट कुश्ती दंगल का आयोजन 

अहरौरा, मिर्जापुर / ऐतिहासिक ठाकुर जी मेले के दूसरे दिन अहरौरा बाध के पास स्थित प्राकृतिक स्टेडियम में शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।

कुश्ती दंगल में दूर दूर से आए पहलवानों ने जहां कुश्ती दंगल के अपने दांव पेंच दिखाए वही अखाड़े पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कुश्ती दंगल आए लोगों को सम्बोधित करते हुए खजाना खोल दिया और कहा की जिस स्थान पर कुश्ती दंगल हों रहा है वहा के विकास के लिए एक करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे।

इसके साथ ही अहरौरा में ट्रामा सेन्टर का निर्माण इसी पंचवर्षीय योजना में कराया जाएगा। उन्होंने कुश्ती दंगल कराने के लिए अनुप्रिया फाउंडेशन से प्रति वर्ष इक्यावन हजार रूपए देने की भी घोषणा किया। इसके साथ ही ठाकुर जी अपने भ्रमण के दौरान दुर्गा जी मन्दिर के पास स्थित कदंब के वृक्ष के पास से रथ पर सवार होकर कुश्ती दंगल का अवलोकन करते हुए पांडेय जी दक्षिणी फाटक के पास पहुंचे वहां कुछ देर विश्राम करने के बाद गोला कन्हैयालाल पहुंचे जहां रात्रि में कजली दंगल का अयोजन किया गया। इस बीच ठाकुर जी के रथ को श्रद्धालुओं ने रोककर आरती उतारी और पूजन अर्चन किया। इस दौरान कुश्ती दंगल में विधायक रामाशंकर सिंह पटेल, सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल,राजकुमार अग्रहरी, अरुणेश सिंह पटेल महेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रेफरी की भूमिका लटकू पहलवान एव नाहर सिंह ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.