बेचूबीर मेले का तीसरा दिन : लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने टेका बेचूबीर चौरी पर मत्था 

Spread the love

बरहिया माई चौरी पर भी भारी संख्या में पहुंचे लोग 

अहरौरा, मिर्जापुर / बेचूबीर मेले के तीसरे दिन सोमवार को शाम पांच बजे तक लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओ में शीश नवाया तो हजारों महिलाओ ने गोद में नवजात शिशु लेकर चौरी पर मत्था टेका और बच्चें को बेचूबीर बावा का आशीर्वाद बताया।मेले के तीसरे दिन बेचूबीर की चौरी एव बरहिया माई चौरी के चारों तरफ श्रद्धालुओ की भीड़ जुटी रही कोई हाथ में माला फूल लेकर बाबा की आराधना करता नजर आया तो कोई चौरी पर पहुंच कर शीश झुकाता दिखा।बरहिया माई की चौरी पर चढ़ता है साड़ी कपड़ा श्रृंगार का सामान बरहिया माई चौरी के पुजारी दलश्रृंगार यादव ने बताया की जो बरहिया माई की चौरी पर मत्था टेकता है उसका कल्याण होता मनोकामना पूर्ण होती है और सुनी गोद में किलकारियां गुजती है।

दल शृंगार यादव ने बताया की बरहिया माई को साड़ी गमछा सहित श्रृंगार के सामान श्रद्धालु चढ़ाते हैं।मेले में तीसरे दिन बरहिया माई चौरी की भी निगरानी सी सी कैमरे से की जा रही थी।बेचूबीर चौरी पर लोग चढ़ा रहे थे मर्दानी धोती एव कपड़े बेचूबीर चौरी पर मेले के तीसरे दिन श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी कोई धोती, कपड़ा, खड़ाऊ, नारियल चढ़ा रहा था तो कोई अपने एक बर्ष दो बर्ष के बच्चों को चौरी पर मत्था टेका रहा था।चौरी पर मौजूद वालंटियर श्रद्धालूओ की दर्शन करने में मदद कर रहे हैं।वही बेचूबीर के पुजारी ब्रजभूषण यादव लोगों को समस्या सुन उसका निवारण बता रहे थे और प्रसाद दे रहे थे।

टेंट सिटी में तब्दील रहा बेचूबीर धाम : बेचूबीर धाम के चारो तरफ ठंड एव कोहरे से बचने के लिए काफी संख्या में लोगों ने कपड़े से टेंट लगाकर कर रात गुजारने का जुगाड बनाया हुआ है वही चूल्हे पर भोजन भी बना रहे हैं।

विद्यालयों में रही अघोषित छुट्टी : चौरी के बगल स्थित प्राथमिक विद्यालय बरही एव पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन एव पी ए सी के रुकने की व्यवस्था होने के कारण दोनो विद्यालयों में अघोषित अवकाश रहा।

भक्सी नदी में लोगों ने स्नान कर नदी किनारे छोड़ा वस्त्र : परंपरा है की जो लोग अपनी मनोकामनाओं को लेकर बेचूबीर धाम पर दर्शन पूजन को जाते हैं वे लोग भक्सी नदी में स्नान कर अपना गीला वस्त्र वही छोड़ देते हैं । हजारों की संख्या में लोगों को भक्सी नदी में स्नान करते हुए देखा गया।वही गड़ही में तब्दील भक्सी नदी का पानी अत्यंत ही गंदा था उसी मे लोग स्नान कर रहे थे।

उपजिलाधिकारी ने भ्रमण कर लिया जायजा : उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा सोमवार को बरहिया माई चौरी का भ्रमण कर मेले का जायजा लिया वही बेचूबीर चौरी पर तहसीलदार योगेन्द्र शाह, नायब तहसीलदार गरिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.