सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 89 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण 

Spread the love

नौगढ। जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को तहसील सभागार में किया गया। जिसमें कुल 89 प्रार्थना पत्र देकर फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या बताया।  ‌मौके पर संबंधित विभागीय टीम भेजकर  05 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।

ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटांड़ गांव की करीब एक दर्जन महिलाओं ने बताया कि आजादी से अब तक गांव वासियों को ढिबरी युग में जीवन ब्यतीत करना पड़ रहा है। जिसपर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल की भूमि में औरवाटांड़ गांव बसा होने से वनविभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है। जिससे गांव में बिजली पहुंचाना संभव नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान चिकनी संतराम यादव ने औरवाटांड़ गांव की राजस्व भूमि से संबन्धित खतौनी प्रस्तुत कर कहा कि विभागीय उदासीनता से गांव में बिजली नहीं पहुंची है।

   ग्राम पंचायत बसौली के पूर्व ग्राम प्रधान जयप्रकाश उर्फ शेरू यादव ने अनुसूचित जनजाति में शामिल कोल जाति को सरकार के प्रावधानों के अनुरूप आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग किया। मौजा नौगढ़ खास में सिंचाई विभाग की भूमि पर मनमाने ढंग से कब्जा दखल कराए जाने का मामला संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा। किसानों ने कोठी घाट पंप कैनाल को चालू कराए जाने की मांग किया। ग्राम प्रधान बजरडीहा संजय कुमार यादव ने प्रार्थना पत्र देकर के मानक के विपरित  ब्लास्ट कूप की खुदाई कराए जाने का आरोप लघु सिंचाई विभाग पर लगाया।

बाघीं गांव के मु.अयूब ने बताया कि बार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी राजस्व विभाग की टीम भूमि की पैमाइश करने के लिए मौके पर नहीं जा रही है। जिलाधिकारी ने मौजूद जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में पड़े प्रार्थना पत्रों को स-समय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर के रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कराया जाय।जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता एक दम क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर सी ओ चकिया/नौगढ राजीव सिसौदिया खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी जयमोहनी मकसूद हुसैन थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह भूपेंद्र कुमार निषाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.