सोनभद्र। विगत बीस वर्षों से मित्र मंच फाउण्डेशन सोनभद्र द्वारा आयोजित ग़ालिब जयन्ती समारोह का इक्कीसवां संस्करण दिनांक 27 दिसम्बर 2023 बुद्धवार को होटल अरिहंत हाल में सायं 07 बजे से आयोजित किया गया है। ग़ालिब जयन्ती के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरा, कवि सम्मेलन का आयोजन तय है।
मित्र मंच फाउण्डेशन के निदेशक पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र विजय कुमार जैन व मित्र मंच के अध्यक्ष विकास वर्मा ने संयुक्त बयान में बताया कि दुनियां के मशहूर महान शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के जन्म दिन के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरा, कवि सम्मेलन में डा0 जसप्रीत कौर फ़लक (लुधियाना), हसन सोनभद्री व पंडित प्रेम बरेलवी (दिल्ली), प्रो0 सरफ़राज़ नवाज़ (आज़मगढ़), मनमोहन मिश्र (देवरिया), नदीम अनवर (देवबन्द), पंकज त्यागी (रूड़की), दानिश ज़ैदी (मिर्ज़ापुर) तथा श्रुति भट्टाचार्य (मुम्बई) से,शायर-शायरा, कवि-कवित्री का आना सुनिश्चित है इसके अतिरिक्त स्थानीय कवि-शायरों की प्रस्तुति भी तय है।