भदोही / फरियादी के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर उभयपक्षों के मध्य विवाद का समाधान कराया। ग्राम काशीपुर तहसील व जनपद भदोही में शिवकुमार पुत्र स्व.दशमनंदन के प्रार्थना पत्र की जिलाधिकारी विशाल सिंह व भदोही शिव प्रकाश यादव द्वारा स्थलीय व अभिलेखीय जांच की गयी।
प्रार्थी शिवकुमार विपक्षी सुशील, राजन व सुनील पुतगण स्व. शिवपूजन के मध्य पूर्व के समझौते के अनुसार मतभेद था। जिसे मौके पर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी भदोही के नेतृत्व में दोनो पक्षों के मध्य भूमि विवाद को निस्तारित किया गया। जिसमे दोनों पक्षों ने सहमति से पूर्व सुलह के अनुसार अपने-अपने वैधानिक अंश पर निशानदेही करा दी गयी व दोनो पक्षों द्वारा सुलह के अनुरूप एक-दूसरे का रास्ता ना रोकने के लिए सहमति व सुलह भी किया।