18 प्लस दूसरा डोज लगे 6 माह पूर्ण व्यक्ति नजदीकी कैम्प में लगवाये निःशुल्क प्रिकॉशन डोज-डीएम
भदोही:- जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कोविड-19 मेगा प्रिकॉशन डोज कैम्प दिनांक 29.09.2022 सरकार द्वारा 18 वर्ष के अधिक व्यक्तियों को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 15 जुलाई, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक निःशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। उसी क्रम में दिनांक 29.09.2022 को कोविड-19 मेगा प्रिकॉशन डोज कैम्प आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद के सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को जिनका कोविड का दूसरा डोज लगे 06 माह पूर्ण हो गया है उनसे अपील है कि अपने नजदीकी कैम्प में जाकर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगवा लें। कोविड-19 मेगा प्रिकॉशन डोज कैम्प का विवरण निम्नवत है-महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, महराजा बलवन्त सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही, सामु० स्वा० केन्द्र भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, डीघ, औराई, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एव ग्रामीण क्षेत्रों में आउटरीच कैम्प आयोजित किये जा रहे है। अतः समस्त जनपदवासियों से अपील की जाती है कि सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों का लाभ उठायें एवं कोरोना से अपना एवं अपने परिवार का बचाव करें।