20 वर्षों बाद भाजपा लौटी नगर की सत्ता में
अहरौरा, मिर्जापुर/ अहरौरा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद का शपथ लेने के बाद ओमप्रकाश केसरी जब नगरपालिका कार्यालय पहुंचे तो अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया ।
इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यालय के सभी स्टाफ से परिचय प्राप्त किया । अहरौरा नगर पालिका परिषद में शनिवार को शपथ लेने के बाद ओमप्रकाश केसरी नगर के 19वें चेयरमैन बन गए हैं और भाजपा 20 वर्षों बाद पुनः नगर की सत्ता में लौट आई है ।
बता देंगे अहरौरा नगर पालिका परिषद का गठन 1904 में नोटिफाइड एरिया के रूप में हुआ था । उस समय क्षेत्र में सरकार के रूप में पहचान रखने वाले सदायतन पांडेय यहां के नोटिफाइड एरिया के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे । इसके बाद सीताराम चौधरी 1928 में ,जगरनाथ सिंह 1934 ,में फिर पुन सदा यतन पांडेय 1938 में ,इसके बाद श्रीश चन्द्र पाण्डेय 1942 में ,मोतीलाल जायसवाल 1950 में, बृजमोहन गुप्त 1955 में, मोहनलाल गुप्ता 1956 में, रामजी केसरी 1964 में, चंद्रशेखर प्रसाद 1973 में ,गुलाबदास केसरी 1975 में ,पुन राम जी केसरी 1988 में , इसके बाद बसपा से श्रीराम भगत 1995 में ,भाजपा से निर्मला से आनंद 2000 में नगर की चेयरमैन बनी। 2006 में लोकदल से रेखा किन्नर ,2011 में कांग्रेस के राजेंद्र सोनकर ,2012 में निर्दल दिलदार सोनकर, 2017 में बहुजन बहुजन समाज पार्टी से गुलाब दास मौर्य को नगर पालिका अध्यक्ष बनने का मौका मिला । मई 2023 में हुए चुनाव में ओमप्रकाश केसरी ने भाजपा का कमल नगर में खिलाया और चेयरमैन निर्वाचित हुए ।