Ola Electric 20 साल में IPO लाने वाली पहली कंपनी होगी, SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए

Spread the love

निर्गम से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग अनुषंगी कंपनी द्वारा किए जाने वाले पूंजीगत व्यय, ओला गीगाफैक्टरी परियोजना के लिए ओसीटी, सहायक ओईटी द्वारा ऋण का भुगतान, अनुसंधान और उत्पाद विकास में निवेश, जैविक वृद्धि पहल और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से कोष जुटाने के लिए शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। यह 20 से अधिक साल में भारत में किसी वाहन विनिर्माता का पहला आईपीओ होगा।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 9,51,91,195 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल होगी।

निर्गम से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग अनुषंगी कंपनी द्वारा किए जाने वाले पूंजीगत व्यय, ओला गीगाफैक्टरी परियोजना के लिए ओसीटी, सहायक ओईटी द्वारा ऋण का भुगतान, अनुसंधान और उत्पाद विकास में निवेश, जैविक वृद्धि पहल और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और बैटरी पैक व मोटर जैसे ईवी के प्रमुख कलपुर्जों का विनिर्माण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.