चहनियां,चंदौली। गंगा में आयी बाढ के बाद पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर जमे मिट्टी के ढेर व कचड़ो से गंगा घाट पर स्नान ध्यान व शवदाह के लिए आ रहे लोगों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत चहनियां के एडीओ पंचायत मनोज श्रीवास्तव ने अन्य अधिकारियों के साथ साथ घाट का निरीक्षण करके सम्बन्धित लोगों को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया। पिछले सप्ताह गंगा में आयी भीषण बाढ के बाद पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर सीढियों पर मिट्टी का ढेर जमा हो गया है। जगह जगह कचरा व मलबा जम गया है। जिसके कारण प्रतिदिन गंगा घाट पर स्नान ध्यान के लिए व शवदाह के लिए आने वाले लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। कचरों से निकलने वाली सड़ान्ध व मिट्टी से होने वाली फिसलन से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गंगा घाट पर साफ सफाई कराने की गुहार लगाये थे। उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद चहनियां एडीओ पंचायत मनोज श्रीवास्तव, वन विभाग के दरोगा राजेन्द्र सोनकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल के साथ गंगा घाट का निरीक्षण करके घाट के साफ सफाई पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधीनस्थों को साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।