बीसीसीएल में नराकास धनबाद द्वारा राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

Spread the love

धनबाद। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद द्वारा दिनांक सात अगस्त, 2024 को कोयला भवन स्थित तल-3 सभागार में “राजभाषा कार्यान्वयन में एआई टूल्स का प्रयोग” विषय पर राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कार्यालय – बी सी सी एल के निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि नराकास धनबाद में वर्ष भर विभिन्न राजभाषा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। आज तकनीकी के युग में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के एआई टूल्स के प्रयोग से राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। आज अनुवाद, टंकण आदि के लिए कई टूल्स प्रयोग में लाए जा रहे हैं। सभी सदस्य कार्यालयों से अपील है कि अपने कार्यालय में भारत सरकार द्वारा जारी लक्ष्यों को प्राप्त करें। सभी सदस्य कार्यालय प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने सहकर्मियों से अवश्य साझा करें। 

इस अवसर पर उपस्थित  आनंद सक्सेना, उपमहानिरीक्षक, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कहा कि ऐसे आयोजन राजभाषा कार्यान्वयन को बढ़ावा देने में बहुत उपयोगी हैं। उनका कार्यालय ऐसी गतिविधियों में बहुत बढ़चढ़कर भागीदारी करता है। 

इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष कार्यालय – बी सी सी एल के महाप्रबंधक श्री विद्युत साहा ने कहा कि सभी सदस्य कार्यालय नराकास की गतिविधियों में बहुत उत्साह के साथ भागीदारी करते हैं, इस वजह से यहाँ पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन हो पाता है। इसके परिणामस्वरूप नराकास धनबाद पूरे पूर्वी क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान है। 

इस अवसर पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सौजन्य से “कृत्रिम मेधा और भविष्य के रोजगार” एक हिन्दी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। निबंध प्रतियोगिता के बाद “राजभाषा कार्यान्वयन में एआई टूल्स के प्रयोग” विषय पर नराकास सचिव  दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक (राजभाषा), बी सी सी एल द्वारा दो सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर  योगेंद्र कुमार पासवान, महाप्रबंधक, केन्द्रीय कोयला आपूर्ति संस्थान,  धनराज आखारे, महाप्रबंधक, बी सी सी एल समेत 90 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.