फील्ड में जाकर किसानों के समस्याओं का समाधान करें अधिकारी – जिलाधिकारी 

Spread the love

*जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बरहनी ब्लाक के किसानों के साथ भ्रमण कर देखी, टेल तक नहरों में पानी/सिंचाई की व्यवस्था* *सूखी माइनर देख अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निर्देशित किया कि तीव्रता से टेल तक नहरों में सिंचाई हेतु भरपूर पानी किसानों को खेत तक पहुंचाए* *जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अधिशासी अभियंता चंद्रप्रभा को विभागीय दायित्व कार्यशैली में सुधार करने हेतु दिया कड़े निर्देश* 

चन्दौली। बरहनी कंदवा के सिसौडा माइनर, जलालपुर माइनर एवं आस-पास क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सिंचाई विभाग से पानी देने हेतु किसानों ने मांग की।  किसानों ने बताया कि सिंचाई के लिए जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणजनों में आक्रोश है, उन्होंने कई मर्तबा नहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से नहर से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की। लेकिन आज भी समस्या यथावत बनी हुई है। किसानों ने खेत के लिए आने वाली छोटी नहर में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि हेड से टेल तक सिंचाई हेतु नहरों में पानी पहुंचाए इसके लिए निरंतर भ्रमण शील रहे।

अधिशासी अभियंता विद्युत सकलडीहा डिवीजन को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उमस भरी गर्मी और खेती-किसानी के मौसम में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जाए, कहीं भी अनावश्यक कटौती न हो। सिंचाई एवं विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों से समन्वय बनाकर मिलने के लिए एक समय नियत करें और किसानों से लगातार संवाद बनाए रखें उनकी अपेक्षाओं, आवश्यकताओं को समझें और यथोचित निराकरण कराएं।

गौरतलब है कि चकिया और चन्दौली ब्लाक से होकर गुजरने वाली मवैया माइनर चितौड़ी रेगुलेटर में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है।सूखे की स्थिति में किसान दूसरे साल भी जी रहे हैं। नर्सरी सूख रही है और चन्द्रप्रभा प्रखंड के अधिकारी कार्यालय छोड़ कर गायब हैं । किसानों ने जिलाधिकारी को इन माइनरों पर भी दौरा करने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.