जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी

Spread the love

चंदौली/  सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पं0 कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चन्दौली के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा भारत के मानचित्र के आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी / कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य सड़क सुरक्षा तथा यातायत नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाया जाना है। मानव श्रृंखला में कक्षा 8 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1800 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन सभी चारों तहसील एवं नौ ब्लाक स्तर पर भी किया गया। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कुल लगभग 10200 लोगों की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी। पड़ाव स्थित पं0 दीन दयाल उपाध्याय पार्क में बनाई गई मानव श्रृंखला में भी जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं विभागीय अधिकारी/कर्मचारी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। 

       पंडित कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, उप जिलाधिकारीगण, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रणव झा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-11 ), विनय कुमार,प्रभारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन – ।।), एस०पी० देव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आर०बी० शरण, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार यादव, प्रधानाचार्य, पं0 कमलापति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य सहित परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण, विद्यालय प्रबन्धन के स्टाफगण, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.