मतदाता जागरूकता को लेकर बच्चों को दिलाई गई शपथ

Spread the love

सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में आज विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जनपद के राबट्र्सगंज विकास खण्ड के बीआरसी प्रांगण में स्थित कंपोजिट विद्यालय रौप में आयोजित किया गया। गत चुनावो में अपेक्षित प्रतिशत से कम मतदान वाले समस्त चिन्हांकित बूथों हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संचालित कराने क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक के निर्देश पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रौप के छात्र-छात्राओं के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अममच नोडल शिक्षक आनंद त्रिपाठी द्वारा उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओ एवं जनसमूह को मतदान हेतु शपथ दिलाई गई साथ ही स्वयं मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।

प्रधानाध्यापिका मीना भारती द्वारा अपने संबोधन में समस्त छात्राओं को अपने घर, परिवार पास पड़ोस के समस्त मतदाता जनों को मत दिलाने में सहयोग करने हेतु उत्साहवर्धन दिया। आज के इस आयोजन में विद्यालय द्वय के छात्र-छात्राओं के मध्य मतदान जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिकाएं रेनू सिंह, अर्चना ,दिव्या ,नीतू, रीता एवं किरन सिंह भी उपस्थित रही।
इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अखाड़ा मोहाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी स्कूल रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मंजू सोनकर द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।विद्यालय की सहायक अध्यापिका’वंदना सिंह द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्कूल रैली में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.