टीबी से लड़ने के लिए एक संतुलित और पोषक आहार बेहद ज़रूरी – ए के मनोहर
नागपुर। प्रधान मंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, चिकित्सा अधिकारी मौदा तालुका के सहयोग से एनटीपीसी मौदा सी एस आर एवं प्रेरणा एवॉइस एनटीपीसी कर्मचारीयो द्वारा संचालित एनजीओ के द्वारा टीवी मरीज़ो को सात जुलाई २०२३ को पोषक राशन वितरित किया गया। इस अवसर पर ए के मनोहर, परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि मौदा शहर को टी बी मुक्त बनाने में एनटीपीसी का पूर्ण योगदान रहेगा और एनटीपीसी कि सी एस आर नीतियों के तहत एनटीपीसी टीबी रोग के उन्मूलन के लिए कार्य करता रहेगा। भारत से 2025 तक टीवी से पूरी तरह से निजात दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में, एनटीपीसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,मौदा द्वारा टी बी मरीज़ो के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीबी से लड़ने के लिए एक संतुलित और पोषक आहार बेहद ज़रूरी है, अतः लगभग 72 मरीज़ो को पोषक राशन दिया गया जो कि एक वर्ष तक हर तीन महीने में पुनः दिया जाएगा। इस मुहीम कि शुरुआत 24 मार्च २०२३ को की गई थी जो कि विश्व टीबी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिवस ट्यूबरकुलोसिस के हानिकारक प्रभाव, सामाजिक और आर्थिक परिणामों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के लिए मनाया जाता है.
इस अवसर पर ए के बारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना एवं एफ जी डी), हरेकृष्ण जेना, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन), मनीष खेत्रपाल, महाप्रबंधक (प्रचालन), सागर रंजन साहू, मानव संसाधन प्रमुख, बी आर सोरेन, सी एम ओ, एनटीपीसी मौदा, रुपेश नरनावरे, सी एम ओ , मौदा, धनंजय देशमुख, तहसीलदार मौदा, प्रेरणा एन जी ओ के पदाधिकारी एवं एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।