हिण्डाल्को में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु प्रदर्शनी का शुभारंभ

Spread the love

रेणुकूट सोनभद्र। हिंडाल्को रेणुकूट में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ संस्थान के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा के लिए जरुरी ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पर मार्किंग, साइन बोर्ड, सही एवं गलत हेलमेट की पहचान, सड़क नियमों की जानकारी और विभिन्न प्रकार के सड़क सुरक्षा सम्बंधित सामग्री को प्रदर्शित किया गया।

इस मौके पर  जसबीर सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य नगर एवं हिंडाल्को परिसर में हो रही मार्ग दुर्घटनाओं की संख्या को कम करना है। हिंडाल्को सुरक्षा विभाग के प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना ने बताया कि सड़क की भाषा को समझकर सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की भाषा को समझते हुए सड़क दुर्घटना से काफी हद तक बचा जा सकता है। प्रदर्शनी के आयोजनकर्ता सुरक्षा विभाग के धीरेन्द्र राठौर ने बताया कि यह प्रदर्शनी एक माह तक रहेगी जिसमे प्लांट के कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों, नगर में स्थित सभी स्कूल के बच्चे एवं आस-पास के नगरवासी सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी प्रकार जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.