एनटीपीसी नबीनगर में मनाया गया एनटीपीसी का 50वा स्थापना दिवस

Spread the love

औरंगाबाद । एनटीपीसी नबीनगर में एनटीपीसी का 50वा स्थापना दिवस मनाया गया। परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक  चन्दन कुमार सामंता ने एनटीपीसी ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुवात की जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा परियोजना प्रमुख एवं एनटीपीसी ध्वज को गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया।

अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक  चन्दन कुमार सामंता ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और एनटीपीसी के उपलब्धियो से सबको अवगत कराया। श्री चन्दन कुमार सामंता ने कहा की “आज का दिन हमारे लिए एक उत्सव से काम नहीं है क्यों की आज के ही दिन 1975 में एनटीपीसी की स्थापना हुई थी, एनटीपीसी विद्युत् क्रांति की एक भव्य मिसाल है और सफल स्वदेशी उद्यम का एक सफल उदारहरण है”। इस मौके पर उन्होने एनटीपीसी नबीनगर के परिचालन प्रदर्शन की प्रशंसा की और सारे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के अंत में परियोजना प्रमुख ने केक काट कर सभी को 50वे स्थापना दिवस की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक के अलावा, एनटीपीसी नबीनगर के महाप्रबंधक (O&M) श्री के डी यादव, महाप्रबंधक (Operation)  ऐ के त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.