सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12.08.2024 को परियोजना के उमंग भवन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का थीम “ आजादी ” था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार, अध्यक्ष (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, वरिष्ठ सदस्य सुहासिनी संघ श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(आर एल आई) त्रिलोक सिंह, मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा एवं महासचिव(सुहासिनी संघ ) श्रीमती शिल्पा कोहली उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर थीम “ आजादी ” पर आधारित विभिन्न वर्गों हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे- फ़ैन्सी ड्रेस, सोलो एवं ग्रुप नृत्य आदि का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों हेतु आयोजित की गई, जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं अपनी-अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की, जिसे देखकर सभी देशभक्ति कार्यक्रम में ओत-प्रोत हो गए।
इस कार्यक्रम हेतु अपर महाप्रबंधक( प्रचालन) सुमन कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक(एफ टी) मुकेश कश्यप, अपर महाप्रबंधक(सीएंडआई–मेटीनेंस) अरविंद भारती एवं वरिष्ठ विशेषज्ञ नेत्र(विंध्य चिकित्सालय) डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। तत्पश्चात निर्णायकों द्वारा सभी प्रतिभागियों द्वारा किए गये प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की गई।
मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा छोटे-छोटे नन्हे बच्चों की प्रस्तुति को सराहा गया। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पूरा उमंग भवन सभागार देशभक्ति कार्यक्रमों से गुंजायमान हो उठा ।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक गण, सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कर्मचारी व उनके परिवारजनों के साथ-साथ भारी संख्या में प्रतिभागी गण उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन जनरल सेक्रेटरी (विंध्य क्लब) वेद प्रकाश एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।