एनटीपीसी-विंध्याचल स्पोर्ट्स क्लब : एनआर रीजनल लॉन टेनिस और वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 आयोजित

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल में 25 दिसम्बर 2024 को आयोजित एनआर-2024 लॉन टेनिस और वॉलीबॉल टूर्नामेंट के परिणामों ने खेल प्रेमियों में काफी उत्साह और रोमांच पैदा किया। विंध्याचल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट्स खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और खेल कौशल का बेहतरीन उदाहरण बना। सर्वप्रथम लॉन टेनिस टूर्नामेंट सभी महाप्रबंधकगणों द्वारा खेला गया तत्पश्चात सभी टीम की खिलाड़ियों ने खेला ।

इसी कड़ी मे लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2024 मे पहला मैच : एनटीपीसी विंध्याचल और रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें एनटीपीसी विंध्याचल ने 3-1 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच दादरी और सिंगरौली के बीच खेला गया, जिसमें दादरी ने 4-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच रिहंद एवं मेजा के बीच खेल गया, जिसमें रिहंद ने 4-0 से जीत हासिल की।
वहीं एनआर-2024 वॉलीबॉल टूर्नामेंट के परिणाम इस प्रकार रहें- पहला मैच टीम टांडा एवं टीम फरीदाबाद और औरैया के बीच खेला गया जिसमें, टीम टांडा ने जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच टीम ऊंचाहार एवं टीम मेजा के बीच खेला गया, जिसमें टीम ऊंचाहार ने जीत हासिल की। तीसरा मैच टीम सिंगरौली और टीम रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें टीम रिहंद ने जीत दर्ज की एवं चौथा मैच टीम विंध्याचल एवं टीम दादरी के बीच खेला गया, जिसमें टीम विंध्याचल ने जीत हासिल की।

एनटीपीसी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट्स खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं, क्योंकि इन मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन कड़ी मेहनत, संघर्ष और कौशल का प्रदर्शन किया है। यह टूर्नामेंट्स न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी यादगार अनुभव बने हैं। एनटीपीसी स्पोर्ट्स क्लब का यह प्रयास खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है और खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करता है।
यह टूर्नामेंट के प्रथम दिवस का मैच था जिसमे बड़े ही उत्साह के साथ सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी तरह यह टूर्नामेंट दिनांक 29 दिसंबर तक चलते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.