एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा ग्रामीण युवाओं के लिए नि:शुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ

Spread the love

सोनभद्र, सिंगरौली।  एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आस-पास सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए विभिन्न कार्य किए जाते रहते है।

इसी कड़ी में दिनांक 18.11.2024 को एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा ग्राम-जुवाड़ी वार्ड क्र.36 मे तीन महीने की नि:शुल्क अंग्रेजी कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया, जिसमे स्थानीय वार्ड पार्षद श्री प्रेम सागर मिश्रा और कक्षा VII से XII तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह परिवर्तनकारी पहल युवा छात्रों की अंग्रेजी भाषा दक्षता को बढ़ाने का लक्ष्य रखती है, जिससे उनके उज्जवल भविष्य के मार्ग में मदद मिलेगी।यह पहल छात्रों को वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने और बेहतर रोजगार अवसरों तक पहुँचने के लिए आवश्यक भाषा कौशल से सुसज्जित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। एनटीपीसी विंध्याचल का यह प्रयास न केवल उनके शिक्षा स्तर को सुधारने का है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए भी है।

इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल की ओर से उद्घाटन में वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर एवं आर एंड आर) महताब आलम एवं कार्यपालक (सीएसआर) निखिल जायसवाल एवं उनकी टीम उपस्थित रही। नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस की सभी के द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी एवं इस नेक कार्य की काफी सराहना की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.