प्रयागराज / एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व जल दिवस के अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन व एसोसिएशन के सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि पृथ्वी पर मौजूद सभी जीवन रूपों के कामकाज के लिए पानी बुनियादी आवश्यकता है। यह कहना सुरक्षित है कि पृथ्वी पर जीवन का समर्थन करने वाला एकमात्र ग्रह होने का कारण पानी ही है। यह सार्वभौमिक विलायक इस ग्रह पर हमारे पास मौजूद प्रमुख संसाधनों में से एक है। जल के बिना जीवन का संचालन असंभव है। यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम जल का संरक्षण अपने घर व आसपास में सुनिश्चित करें।
शपथ के बाद अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण) प्रीति सिन्हा ने बताया कि विश्व जल दिवस के उपलक्ष पर पर्यावरण संरक्षण अनुभाग की ओर से जल संरक्षण जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें एनटीपीसी कर्मचारियों व परिवारजन के लिए नारा लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफी व जल संरक्षण हेतु सुझाव आदि सम्मिलित हैं। एक सप्ताह तक इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।