प्रयागराज।भारत सरकार के स्वच्छता मिशन को अपने संकल्पों में समाहित करते हुए एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत स्वच्छता प्रभात फेरी निकालकर की गई। इस प्रभात फेरी में परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने भाग लेकर स्वच्छता जागरुकता की अलख जगाई। इस अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख श्री छाबड़ा ने कहा कि साफ-सफाई प्रत्येक की दिनचर्या में सम्मिलित होनी चाहिए। चाहे घर हो या कार्यस्थल सभी जगह स्वच्छता रहने से कार्य करने की इच्छाशक्ति में पवित्रता का समावेश होता है, जिसके परिणाम सुखद होते हैं। श्री छाबड़ा ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई और पखवाड़े को सफल बनाने की अपील की।
परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान में भाग ले रही ग्रामीण बालिकाओं को भी स्वच्छता शपथ दिलाकर उनको भी स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने और इसके महत्व को समझाने की पहल की गई।
प्रभात फेरी कार्यक्रम में मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने बताया कि पखवाड़े के अंतर्गत सभी वर्गों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा जागरुकता के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाएं एवं बच्चे विशेष रूप से भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा स्वच्छता जागरुकता अभियान को एनटीपीसी में सफल बनाएं।
इस अवसर पर स्वच्छता जागरुकता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं, अपने परिवार, अपने मित्रजनों, संबंधियों तथा आसपास के लोगों को स्वच्छ भारत मिशन के प्रति प्रोत्साहित करने का काम करेंगे।