सोनभद्र/ चपकी, सोनभद्र में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ द्वारा आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की प्रतिमा के अनावरण एवं जन संबोधन कार्यक्रम में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर परएनटीपीसी की 40 वर्षों से देश को निर्बाध बिजली आपूर्ति की उल्लेखनीय यात्रा,एनटीपीसी द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा एवं नए उपक्रमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित की गई।
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर एवं वनिता समाज के तहत समाज कल्याण की गतिविधियों एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया गया।
संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी सिंगरौली के सराहनीय योगदान,विशेष रूप से कोरोनाऔर डेंगू की महामारी के दौरान स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। प्रदर्शनी में एनटीपीसी सिंगरौली केपर्यावरण संरक्षण हेतु समर्पित प्रयासों को भी दर्शाया गया। मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ , विशिष्ट अतिथिगण एवं जन सामान्य द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली की सराहना की गई| इस अवसर पर आस-पास की संस्थाओं द्वारा भी प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस अवसर पर बिजॉय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, पुरुषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक-मानव संसाधन, जेपी कुशवाहा, उप महाप्रबंधक, (पी एंड एस), ओम प्रकाश, (वरिष्ठ प्रबंधक),एवं एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।