एनटीपीसी सिंगरौली ने एनटीपीसी स्तर मेधा प्रतियोगिता में हासिल किया द्वितीय स्थान

Spread the love
आयुष मुखोपाध्याय, सृजन कपूर

 सोनभद्र/  एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में  आयुष मुखोपाध्याय पुत्र  प्रोसेनजीत मुखोपाध्याय, उपमहप्रबंधक ( प्रचालन)  और  सृजन कपूर पुत्र मोहित कपूर , उपमहाप्रबंधक ( सी& आई)  की वरिष्ठ टीम ने  मेधा प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में द्वितीय स्थान हासिल किया।  मेधा प्रतियोगिता एनटीपीसी राष्ट्रीय स्तर की उच्च स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है, जिसमें परियोजना स्तर से क्षेत्रीय स्तर से एनटीपीसी के सभी स्टेशनों द्वारा प्रतिभाग किया जाता है।  हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी सभी एनटीपीसी परियोजनाओं द्वारा इसमे प्रतिभाग किया गया था।  बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने विजेताओं  एवं  उनके माता-पिता  को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  कोविड के ध्यान रखते हुए यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मधायम से की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.