एनटीपीसी सिंगरौली ने महिलाओं को दिया आत्मनिर्भर बनाने का सौगात

Spread the love

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग के तहत ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तीन महीने का बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण 13.04.2024 से 15.06.2024 तक आयोजित किया गया था। जिसका समापन समारोह दिनांक 26.07.2024 को समन्न हुआ। यह बेसिक कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समाज कल्याण संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, एवं  जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक,ए.डी.एम. द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र, उपहार एवं प्रशिक्षण किट प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजीव अकोटकर ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं समाज की मुख्य धारा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया, साथ ही उन्होने भावी सीएसआर योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी को हिस्सेदारी करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि, श्रीमती पीयूषा अकोटकर ने सभी ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए आगामी आचार-मुरब्बा प्रशिक्षण एवं मशरूम प्रशिक्षण की जानकारी दी। 

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा निरंतर विभिन्न सीएसआर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। समारोह में संस्था के प्रतिनिधि संकाय सदस्यों द्वारा सम्बोधन किया गया एवं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ ओम प्रकाश (वरिष्ठ प्रबन्धक, सीएसआर) द्वारा की गई तथा संचालन  कुमार आदर्श द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.