सोनभद्र/ एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में भारत सरकार के स्वच्छ भारत, हरा भारत अभियान के अंतर्गत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण निकाय (सीपीसीबी) के निदेशक अजय अग्रवाल एवं श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबन्धक( प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा पौधारोपण किया गया। विदित हो की एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा अभी तक कुल 17 लाख पौधे लगाए जा चुके है एवं वित्तीय वर्ष 2021-2022 में कुल 45,000 पौधारोपण किए गए । श्री अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के प्रयासों की सराहना की, विशेष रूप से एफजीडी चिमनी की स्थापना जो वातावरण में सल्फर डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को नियंत्रित करेगी। बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक , एनटीपीसी सिंगरौली ने बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध एवं इसके सभी निवारक कदम भविष्य में भी उठता रहेगा । तदुपरान्त सीपीसीबी के निदेशक अजय अग्रवाल एवं श्रीमती अग्रवाल द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली के ऐश डाइक एरिया का भी दौरा किया।इस अवसर पर जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), राजेश वर्मा, अपरमहाप्रबंधक (पर्यावरण मोनिट्रिंग ग्रुप) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें ।