एनटीपीसी ने भुवनेश्वर में ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी प्रोजेक्ट के लिए GRIDCO और CRUT के साथ समझौता किया

Spread the love

नई दिल्ली : एनटीपीसी ने ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार के उपक्रम GRIDCO और राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (CRUT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह कार्यक्रम भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में आयोजित किया गया।

समझौते पर हस्ताक्षर एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक (नवीकरणीय ऊर्जा) डीएमआर पांडा, GRIDCO के प्रबंध निदेशक त्रिलोचन पांडा, और CRUT के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. तिरुमला नाइक (आईएएस) द्वारा किए गए। इस अवसर पर ओडिशा के माननीय उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, आवास एवं शहरी विकास मंत्री डॉ. कृष्ण चंद्र मोहपात्र और ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव वी. के. देव (आईएएस) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एनटीपीसी भुवनेश्वर में एक ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन स्थापित करेगा और ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली बसें शुरू करेगा। यह परियोजना जीवाश्म ईंधन आधारित बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाने और स्वच्छ ईंधन को अपनाने में मदद करेगी। इस परियोजना के लिए अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने आंशिक वित्तीय सहायता प्रदान की है।

एनटीपीसी ने पहले ही सूरत (गुजरात) में ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट और लेह-लद्दाख, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) तथा कांडला (गुजरात) में ग्रीन मोबिलिटी पहल शुरू की है। कंपनी विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में ग्रीन हाइड्रोजन हब भी विकसित कर रही है और 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.