बीजपुर,सोनभद्र| एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा गुरुवार को “जेंडर सेंसिटाईजेशन” पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमओ डॉ मोनिषा कुलश्रेष्ठा का स्वागत कर उप महाप्रबंधक (सतर्कता) रीना सिंह नें किया| कार्यक्रम का आयोजन महिला कर्मचारी एवं पुरुष कर्मचारी दोनों ही के लिए किया गया था| मुख्य अतिथि डॉ. कुलश्रेष्ठा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में स्त्री और पुरुष दोनों ही बराबर है, और उनके परस्पर प्रयास से ही समस्त कार्य, चाहे वे घर से संबंधित हो या फिर कार्यालय से, सभी को मिलजुल करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने पुरजोर तरीके से बताया कि एनटीपीसी में स्त्री पुरुष में किसी भी प्रकार का भेद भाव नहीं होता, और सभी कार्य मिलजुल कर, सौहार्दपूर्वक किया जाता है | कार्यक्रम में संकाय के रूप में प्रो. जीआर महेश्वर उपस्थित रहे| कार्यक्रम में प्रतिभागियों को काफी इंटरैक्टिव पाया गया और प्रशिक्षण की सभी ने सराहना की | कार्यक्रम में स्टेशन के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. मोनिषा कुलश्रेष्ठा, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) रीना सिंह, वाइस प्रेसिडेंट एनओएआर रीना कुमारी एवं आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रविंदर सिंह ने किया |